ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने सेक्टर-8 में SAEL इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी SAEL Solar P6 प्राइवेट लिमिटेड को लगभग 200 एकड़ औद्योगिक भूमि आवंटित करने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वीकृति के अनुसार यह भूमि 8,200 करोड़ रुपये के निवेश से एक एकीकृत सोलर मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम विकसित करने के लिए प्रदान की गई है। प्रस्तावित इकाई में TOPCon तकनीक आधारित 5 GW सोलर सेल और 5 GW सोलर मॉड्यूल निर्माण संयंत्र शामिल होंगे।
यह आवंटन यूपी सरकार की ओर से पूर्व में SAEL इंडस्ट्रीज लिमिटेड को जारी ‘लेटर ऑफ कम्फर्ट’ के आधार पर किया गया था, जिसे अब YEIDA द्वारा जारी औपचारिक ‘लेटर ऑफ अलॉटमेंट’ के माध्यम से अंतिम रूप दिया गया। YEIDA के सीईओ राकेश कुमार सिंह और ओएसडी शैलेन्द्र कुमार भाटिया ने आज SAEL के अधिकारियों को आवंटन पत्र सौंपा। यह इकाई यमुना एक्सप्रेसवे कॉरिडोर में प्रस्तावित है, जो आगामी जेवर एयरपोर्ट के निकट स्थित होने के कारण राज्य के रणनीतिक औद्योगिक विकास क्षेत्र के रूप में उभर रहा है।
यह आवंटन नवीकरणीय ऊर्जा एवं उन्नत विनिर्माण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित करने में YEIDA की सक्रिय भूमिका को और मजबूत करता है। SAEL की नई सोलर परियोजना क्षेत्र की अवसंरचनात्मक सुविधाओं—जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी, लॉजिस्टिक हब, तथा उत्तर प्रदेश सरकार की विनिर्माण को बढ़ावा देने वाली नीतियों—का लाभ उठाएगी।
SAEL इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक विविधीकृत और एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है, जिसकी क्षमताएं सोलर मॉड्यूल निर्माण, इंजीनियरिंग-प्रोक्योरमेंट-निर्माण (EPC), और पावर प्रोजेक्ट्स के संचालन एवं रखरखाव तक विस्तृत हैं। इसका समृद्ध स्वच्छ ऊर्जा पोर्टफोलियो 8,299.5 MWp सोलर IPP, 3,625 MW TOPCon आधारित सोलर मॉड्यूल निर्माण क्षमता और 164.90 MW एग्री वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट्स शामिल करता है।
YEIDA का यह कदम क्षेत्र को सोलर मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।


