yamuna authority board meeting

Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 81वीं बोर्ड बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताओं पर मुहर लगी। जिसमें फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेसवे से सीधा जोड़ने का प्रस्ताव भी पास हो गया है। बैठक में आवासीय ग्रुप हाउसिंग टाउनशिप में निर्माण कार्य के लिए 31 दिसंबर तक के लिए समय सीमा बढ़ाई गई है। इसके अलावा ईस्टर्न पेरिफेरल का एनएचएआई को जो काम दिया गया है, उसकी सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है।

सनर्वड इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सुपरटेक टाऊनशिप का आवंटन निरस्त

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बकाये का भुगतान न करने पर दो बिल्डर मैसर्स सनर्वड इंफ्रास्ट्रक्चर तथा मै. सुपरटेक टाऊनशिप सेक्टर 22 डी का आवंटन निरस्त कर दिया है। हालांकि इन दोनों प्रोजेक्ट में बायर्स को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आयेगी। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने पत्रकारो को बताया कि प्राधिकरण ने बिल्डर सनर्वड इंफ्रास्ट्रक्चर व सुपरटेक टाऊनशिप ने सैकड़ों फ्लैट बनाकर बेच दिये। काफी लोग वहां रह भी रहे हैं लेकिन बिल्डर्स ने प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं किया। अब प्राधिकरण ने बायर्स के इंट्रेस्ट को छोड़ते हुए शेष जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया है।

इसके अलावा मैसर्स ग्रीन बे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि द्वारा 92 करोड़ रुपये प्राधिकरण में जमा कराते हुए शेष सात करोड़ रुपये जमा कराने के लिए 31 जुलाई 24 तक का समय प्रदान किया गया है। प्राधिकरण के 11 विकासकर्ताओं में से 6 विकासकर्ताओं ने कुल देयता की 25 प्रतिशत की धनराशि को जमा कराये जाने पर सहमति प्रदान की गयी है। यह निर्णय बुधवार को हुई यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की 81वीं बोर्ड बैठक में लिये गये हैं।

ईपीसी मोड पर होंगे विकास कार्य :

यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण अब सभी विकास कार्य जैसे रोड, सीवरेज, ड्रेनेज, पेयजल लाइन, ओएचटी व अन्य कार्य ईपीसी मोड़ पर करायेगा। यानी सभी काम एक ही टेंडर के माध्यम से एक ही कंपनी करेगी। प्राधिकरण का परियोजना विभाग सिर्फ मेंटीनेंस करेगा। ईपीसी मोड लागू करने वाला यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण प्रदेश का पहला प्राधिकरण बन जाएगा। टेंडर में राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां ही भाग लेंगी।

गोल्फ कोर्स व स्टेडियम का होगा निर्माण:

यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण सेक्टर 22 एफ व 23 बी 5148 हेक्टेयर में प्ले ग्राऊंड, गोल्फ कोर्स, रेस कोर्स, स्टेडियम, रिक्रियेशनल ग्रीन, म्यूजियम कम ऑडिटोरियम, कांफ्रेस हॉल, एक्जिविशन गैलेरी, ओपन एयर थियेटर आदि बनायेगा। बोर्ड ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

200 एकड़ में बनेगा फर्नीचर व हेंडीक्राफ्ट पार्क :

इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड ने फर्नीचर व हेंडीक्राफ्ट पार्क की स्थापना करने के लिए 200 एकड़ जमीन की मांग की है। इस प्रस्ताव पर बोर्ड ने फिजिविलिटी स्टडी कराने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

भूखंड सरेंडर करने पर आवंटी को प्राधिकरण 6% ब्याज के साथ वापस करेगा पैसा

प्राधिकरण के भूखंड सरेंडर करने पर आवंटी को प्राधिकरण छह फीसदी ब्याज के साथ पैसा वापस करेगा।  यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सभी तरह की संपत्तियों के आवंटियों को बहुत बड़ी राहत दी है। प्राधिकरण ने जिन आवंटियों को जमीन आवंटित की है लेकिन आवंटी कतिपय अपरिहार्य कारणों जैसे कोर्ट केस, विकास संबंधी बाधा, किसानों द्वारा अवरोध आदि से निर्माण कार्य नहीं कर पा रहा है या फिर भूखंडों पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है। ऐसी परिस्थिति में आवंटी यदि अपना भूखंड सरेंडर करने का अनुरोध करता है तो ऊन प्रकरणों पर केस टू केस आधार पर समक्ष स्तर से कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है। ऐसे आवंटियों को कुल जमा धनराशि पर छह प्रतिशत वाषिर्क ब्याज की दर के साथ पूरा पैसा वापस किया जाएगा।

46 आवासीय भूखंड होंगे निरस्त :

प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय भूखंड योजनाओं के विभिन्न आवंटियों ने समय विस्तरणके बाद भी आवंटन धनराशि जमा नहीं करायी है, ऐसे 46 आवंटियो को आवंटन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।