YEIDA Flats Scheme 2024: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास निर्मित भवन (Built-up House) की नई योजना लांच कर दी है। इस योजना में 1BHK और 2BHK के तीन का आकार के 1239 फ्लैट शामिल हैं। इस योजना के तहत फ्लैट बुकिंग आज यानी 19 सितंबर 2024 से शुरू हो गयी है। फ्लैट बुकिंग की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 रखी गयी है। योजना में केवल ऑनलाइन आवेदन का ही विकल्प है।
किस साइज़ के हैं फ्लैट
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने सेक्टर 22D में 29.76 वर्गमीटर (1 BHK Affordable), 54.75 वर्गमीटर के (1 BHK चार मंजिला) तथा 99.86 वर्गमीटर के (2 BHK 16 मंजिला) फ्लैट निर्मित किए हैं। जिनमे से Built-up Flats BHS10/2024 Scheme के तहत 1239 फ्लैट का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। 1BHK के 276 फ्लैट्स हैं, ग्राउंड फ्लोर सहित चार मंजिल के 713 फ्लैट्स तथा ग्राउंड फ्लोर सहित 16 मंजिल के 250 फ्लैट्स हैं। योजना में आवेदकों को अपनी पसंद का फ्लैट चुनकर उसकी बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी।
कितनी है फ्लैट की कीमत
में फ्लैट की कीमत 23.37 लाख रुपये से लेकर 45.90 लाख रुपये रखी है। पहली, दूसरी व तीसरी मंजिला के लिए फ्लैट का मूल्य अधिक होगा। आवेदन के साथ 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। इसके बाद 20 प्रतिशत राशि आवंटन शुल्क के रूप में व शेष किस्तों में भुगतान करने की सुविधा होगी।
flats बुकिंग के लिए यमुना प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें
फ्लैट साइज़
- 1. BHK (Affordable) 76
- 2. 1 BHK (S+4) 75
- 3. 2 BHK– (S+16) 86
ब्रोशर यहाँ से डाउनलोड करें
bhs10-final-broucher-18.09.2024.pdf
ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
https://bobbhs.procure247.com/