Yamuna Residential Plot Scheme 2023

Yamuna Residential Plot Scheme 2023: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखण्डों की स्कीम (YEIDA RPS-07/2023) का ड्रा कल यानी 18 अक्टूबर 2023 को होने जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा ड्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। योजना में सम्मिलित भूखण्डों का आवंटन ड्रा मैनुअल पद्धति पर (पर्ची के माध्यम से) बुधवार (18 अक्टूबर)  प्रातः 10:00 बजे ग्रेटर नौएडा, सैक्टर- ओमेगा 1, ब्लॉक पी-3 स्थित सामुदायिक केन्द्र में किया जायेगा। ड्रा से पूर्व समस्त प्राप्त आवेदनों की सूची को अर्ह / अनर्हय कारण के साथ प्राधिकरण की वेब साईट पर प्रकाशित किया जा चुका है।

उक्त योजना में आवेदकों की संख्या अत्याधिक होने के कारण पृथक-पृथक श्रेणी में पात्र आवेदकों की संख्या के 01 प्रतिशत आवेदक योजना के ड्रा में उपस्थित हो सकते है, जिसकी सूची प्राधिकरण की वेबसाईट पर प्रकाशित की जा चुकी है।

उक्त सूची में अंकित आवेदकों, आवंटन समिति व पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में ड्रा की प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी, जिसकी फोटोग्राफी, विडियोग्राफी एवं प्राधिकरण के फेसबुक पेज पर लाईव स्ट्रीमिंग किया जायेगा। अन्य आवेदक प्राधिकरण के फेसबुक पेज पर अथवा निम्न लिंक के माध्यम से ड्रा प्रकिया लाईव देख सकते है।

में इस बार कुल 1184 प्लॉट के लिए रिकार्ड एक लाख 40 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। परन्तु उनमे से कुल 1,30,537 आवेदक ही सही पाए गए, जिन्हें ड्रा में शामिल किया जायेगा।

देखें किस साइज़ के प्लॉट के लिए आये कितने आवेदन

इस योजना के अंतर्गत 120 वर्गमीटर से लेकर 2000 वर्गमीटर तक के कुल 1,184 रेजिडेंशियल प्लॉट्स हैं। इस स्कीम में ऑनलाइन आवेदन 8 अगस्त से शुरू हो गए थे। पहले आवेदन की आखिरी तारीख यानी 01 सितम्बर 2023 रखी गयी थी। परन्तु बाद में प्राधिकरण ने इसे बढ़ाकर 4 सितंबर 2023 तक कर दिया था। प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक सबसे ज्यादा 59,983 आवेदन 200 वर्ग मीटर आकार के भूखण्डों के लिए आये हैं। उसके बाद 120 वर्गमीटर के लिए 33,721, 162 वर्गमीटर के लिए 22,593, 300 वर्गमीटर के लिए 18,576, 500 के लिए 3953, एक हजार के लिए 1212 तथा दो हजार वर्ग मीटर के लिए 693 लोगों ने आवेदन किया है। इस तरह कुल 1184 प्लॉट्स के सापेक्ष में कुल 1,40,731 लोगों ने आवेदन किया है। इस योजना का मैनुअल लकी ड्रा 18 अक्टूबर 2023 को होगा।

YEIDA PLOT SCHEME 2023: के मुख्य बिंदु

योजना का नाम: YEIDA RPS-07/2023 SCHEME

प्लॉट्स की संख्या: 1,184

प्लाट का साइज़: 120 वर्गमीटर के 194 प्लाट, 162 वर्गमीटर के 260 प्लाट , 200 वर्गमीटर के 466 प्लाट, 300 वर्गमीटर के 208, 500 वर्गमीटर के 24, 1000 वर्गमीटर के 13 तथा 2000 वर्गमीटर के 19 प्लाट।

60 दिन में करना होगा प्लॉट की कुल कीमत का भुगतान

प्लॉट शेष रहने पर पेमेंट प्लान टू व थ्री के आवेदकों को मौका दिया जाएगा। लॉटरी की प्रक्रिया सेवानिवृत्त न्यायाधीश व आइएएस अधिकारी की निगरानी में संपन्न होगी। इसकी वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। आवंटन में सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी होने के साठ दिन में प्लॉट की कुल कीमत का भुगतान करना होगा।

दिव्यांग श्रेणी में 1521 आवेदक आवासीय प्लॉट योजना में 1521 दिव्यांग आवेदक हैं। इसके अलावा 158 दृष्टिबाधित व 831 किसान श्रेणी के आवेदक हैं। सामान्य श्रेणी में 128018 आवेदक हैं।

किस श्रेणी में कितने लोगों ने किया आवेदन?

Plot Size     Total Application

120                  31124

162                  20953

200                  55644

300                  17328

500                  3705

1000                1144

2000                639