YEIDA Residential Plot Scheme 2025

YEIDA Residential Plot Scheme 2025: ग्रेटर नोएडा की यमुना सिटी में अपना आशियाना बनाने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एक बार फिर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंड योजना लॉन्च करने जा रहा है। इस योजना के नवरात्रि के अवसर पर 2 अप्रैल को लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। इसके लिए यूपी भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा का पंजीकरण मिल गया है। पिछले काफी समय से इस योजना का इंतजार किया जा रहा था। पहले यह योजना मार्च में ही लॉन्च होनी थी लेकिन अब इसे 2 अप्रैल में लॉन्च किया जा रहा है। इस योजना में सिर्फ एक ही श्रेणी यानी  200 वर्गमीटर के भूखंड होंगे।

YEIDA Residential Plot Scheme 2025 में कितने प्लॉट होंगे?

इस योजना में 200 वर्गमीटर के 274 भूखंड होंगे जिनका आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। सेक्टर 18 के 9बी ब्लॉक में 274 आवासीय भूखंडों की योजना के रेरा पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन रेरा की आपत्ति के कारण इसमें अधिक समय लग गया।

पंजीकरण के बाद नवरात्र में प्राधिकरण आवासीय भूखंड याेजना निकालने जा रहा है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि दो अप्रैल को भूखंड योजना लांच की जाएगी। योजना में दो सौ वर्गमीटर के 274 भूखंड होंगे। लाटरी के जरिये इन भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

नई दरों पर होगा आवंटन                

यमुना प्राधिकरण आगामी वित्त वर्ष के लिए संपत्ति की कीमतों का पुनरीक्षण करने जा रहा है। नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। इसलिए आवासीय भूखंड योजना में आवंटन नई दरों पर होगा। इससे प्लॉट की कीमत बढ़ सकती है। यीडा क्षेत्र में आवासीय संपत्ति की मौजूदा कीमतें 25900 रुपये प्रति वर्गमीटर हैं। आगामी वित्त वर्ष के लिए दरों में 12 से 15 फीसदी का इजाफा हो सकता है।