UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTION 2025: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होना है। पहले चरण में गढ़वाल मंडल के 6 जिलों के 26 विकासखंडों में और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के 23 विकासखंडों समेत कुल 49 विकासखंडों में मतदान होना है। ऐसे में चुनाव से 48 घंटे पहले यानी आज मंगलवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया। इसके बाद प्रत्याशी मतदान से पहले सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर पाएंगे।

पहले चरण में 24 जुलाई को सदस्य ग्राम पंचायत के 2247, प्रधान के 9731, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4980 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों का चुनाव होगा। इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा। जिसके बाद 31 जुलाई को मतगणना होगी और उसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

पोलिंग पार्टियां रवाना:

पहले चरण के मतदान के लिए सोमवार से ही पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू हो गई थीं। आज भी दूरस्थ क्षेत्रों की पोलिंग पार्टिंया रवाना हुईं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि सोमवार को आठ पोलिंग पार्टियां भेजी गई थीं। मंगलवार को 497 पार्टियां रवाना की गईं। बुधवार को बाकी 5300 से अधिक पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान में 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा।

पहले चरण में इन 49 विकासखंडों में मतदान:

ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया, खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना, बेतालघाट, ओखलकाण्डा, रामगढ, धारी, बागेश्वर, गरूड़, कपकोट, मोरी, पुरोला, नौगांव, देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़, जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार, भिलंगना, चकराता, कालसी, विकासनगर, खिर्सु, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडाण्डा, बीरौंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा, ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि।

47 लाख से अधिक मतदाता:

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस पंचायत चुनाव में कुल 47 लाख 77 हजार 72 मतदाता हैं। जिसमें 24 हजार 65 हजार 702 पुरुष मतदाता और 23 लाख 10 हजार 996 महिला मतदाता के अलावा 374 अन्य मतदाता भी शामिल हैं। पंचायत चुनाव के लिए 95 हजार 909 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें मतदान स्थल पर 11 हजार 849 पीठासीन अधिकारी, 47 हजार 910 मतदान अधिकारी, 35 हजार 700 सुरक्षा कर्मचारियों के अलावा 450 अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।