Himalaya Kranti Party distributed relief material in the disaster affected Dharali area

उत्तरकाशी: हिमालय क्रांति पार्टी द्वारा टिहरी के जिला अध्यक्ष अनूप बसलियाल की देखरेख में आपदाग्रस्त क्षेत्र धराली (उत्तरकाशी) में राहत कार्य संपन्न किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोखिम भरे परिस्थितियों में पहुंचकर वहां के जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने की आवश्यक वस्तुएं वितरित कीं।

इस कठिन समय में, जब सड़क बाधित होने के कारण राहत पहुंचाना चुनौतीपूर्ण हो गया था, हिमालय क्रांति पार्टी के क्रांतिवीरों ने वहां पहुंचकर पीड़ितों की मदद की। पार्टी ने इस सेवा कार्य को “गिलहरी सहयोग” का नाम देते हुए बताया कि भले ही इससे किसी की जिंदगी पूरी तरह लौटाई न जा सके, परंतु विपदा की इस घड़ी में दुखियों के साथ खड़ा होकर मानवता का फर्ज अदा किया गया है।

प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि इस कार्य में विशेष योगदान देने वाले अनूप बसलियाल को पार्टी की ओर से विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा कि हिमालय क्रांति पार्टी हमेशा से समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है और इसी भावना को लेकर भविष्य में भी सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा।