पौड़ी: मण्डल मुख्यालय पौड़ी से सटे गजल्ड गांव में आतंक मचा रहे आदमखोर गुलदार को आखिरकार ढेर कर दिया गया है। इस आदमखोर गुलदार का शिकार उत्तराखंड के फेमस शिकारी जॉय हुकिल ने किया. जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
इस गुलदार ने पिछले कई दिनों से पूरे क्षेत्र में दहशत फैला रखी थी। गुलदार के लगातार बढ़ते हमलों और ग्रामीणों में फैले भय को देखते हुए वन विभाग के लिए यह ऑपरेशन एक बड़ी चुनौती बन गया था।
गुलदार को मारने के लिए वन विभाग ने प्रसिद्ध हंटर जॉय हुकिल के नेतृत्व मे विशेष शिकारियों की टीम तैनात की थी। लगातार निगरानी, ट्रैकिंग और सघन अभियान के बाद आखिरकार, शिकारी जॉय हुकिल के सटीक निशाने से आदमखोर गुलदार को मार गिराया गया। गुलदार के मारे जाने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में व्याप्त डर का माहौल अब कम होता दिख रहा है। वन विभाग ने बताया कि अब क्षेत्र में सामान्य गतिविधियों को बहाल करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।



