not a single OBC in Gram Panchayat Dangi

पौड़ी: जनपद पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डांगी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण व्यवस्था के चलते संकट उत्पन्न हो गया है। दरसल ग्राम पंचायत डांगी में इस बार ग्राम प्रधान की सीट को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि वास्तविकता यह है कि गांव में एक भी ओबीसी प्रमाणित कोई भी व्यक्ति नहीं है। जिसके चलते ग्राम प्रधान पद हेतु अब तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश है।

ग्राम प्रधान सीट ओबीसी महिला आरक्षित होने पर निवर्तमान प्रधान भगवान सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि इस बार ग्राम प्रधान की सीट को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) महिला के लिए आरक्षित किया गया है, लेकिन ग्राम डांगी में ओबीसी वर्ग का कोई भी प्रमाणित व्यक्ति ही नहीं है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वर्ष 2015 से अब तक ग्राम पंचायत डांगी में ओबीसी प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में ग्राम प्रधान पद को ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया जाना पूरी तरह से अनुचित और नियमों के विरुद्ध है। समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में कई बार संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रमाण पत्र न बनने के कारण न तो कोई पात्र उम्मीदवार सामने आ सका, और न ही ग्राम प्रधान पद के लिए एक भी नामांकन दाखिल हो पाया है। इससे ग्रामीणों में भारी रोष है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने इस स्थिति से नाराज होकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के बहिष्कार का ऐलान भी कर दिया है। उन्होंने बताया ग्राम पंचायत डांगी में ओबीसी आरक्षित महिला रिक्त पदों के कारण विगत चार वर्षों से आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका का पद रिक्त पड़े है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा उठाए गए मुद्दे को लेकर शासन को मार्गदर्शन हेतु पत्र भेजा जाएगा। जैसे ही शासन से निर्देश प्राप्त होंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।