uksssc

GOVERNMENT JOB IN UTTARAKHAND: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में आने वाले कुछ महीनों में कई महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाएं होने जा रही है। विभिन्न विभागों के अधियाचन मिलने के बाद जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) इन भर्तियां के लिए लिखित परीक्षा करवाने जा रहा है।

हाल ही में वन विभाग के अंतर्गत वन दारोगा पद के लिए यूकेएसएसएससी ने लिखित परीक्षा करवाई। जिसमें 38,000 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में 124 रिक्त पदों पर युवा वन विभाग के अंतर्गत वन दरोगा की नौकरी पा सकेंगे। इसके अलावा आने वाले महीनों में भी कई बड़ी महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाएं होने जा रही है।

आने वाले कुछ महीनों में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पुलिस विभाग और स्नातक स्तरीय पदों के साथ कृषि और सहकारिता विभाग में भी विभिन्न पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है। यूकेएसएसएससी की तय परीक्षाओं पर नजर दौड़ाएं तो पुलिस विभाग में 2000 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।

जुलाई में होगी पुलिस और प्रयोगशाला सहायक पदों पर परीक्षा:

पुलिस विभाग की यह परीक्षा आगामी 6 जुलाई को प्रस्तावित है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में प्रयोगशाला सहायक के पद पर भी 27 जुलाई को परीक्षा प्रस्तावित है। यहां 30 खाली पदों पर भर्ती करवाई जा रही है।

अगस्त में इन 46 पदों के लिए होगी परीक्षा:

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक, वैज्ञानिक सहायक जैसे पदों पर भी 3 अगस्त को परीक्षा करवाना प्रस्तावित है। इस तरह कुल 36 रिक्त पदों पर यह परीक्षा करवाई जाएगी। अगस्त महीने में ही सहायक कृषि अधिकारी, प्राविधिक सहायक वर्ग 1 की परीक्षा भी होनी है। इसके लिए कुल 10 रिक्त पदों पर 10 अगस्त को परीक्षा करवाया जाना प्रस्तावित है।

सितंबर में कुल 479 पदों पर होगी भर्तियां

सितंबर महीने में भी दो परीक्षाएं होनी है। सितंबर महीने में होने वाली ये दोनों ही परीक्षाएं युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि, इसमें कुल 479 पदों पर युवाओं को भर्ती होने का मौका होगा। इसमें सहायक लेखाकार और स्नातक स्तरीय परीक्षाएं शामिल हैं। सहायक लेखाकार की 7 सितंबर को परीक्षा होना प्रस्तावित है, यह 63 रिक्त पदों के सापेक्ष होनी है। जबकि, स्नातक स्तरीय परीक्षा 416 रिक्त पदों के सापेक्ष होनी है।

अक्टूबर में होगी ये परीक्षा:

इसी तरह आयोग की प्रस्तावित परीक्षा में सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 की परीक्षा भी शामिल है। जिसे 5 अक्टूबर को कराया जाना प्रस्तावित है। ये भी 45 रिक्त पदों के सापेक्ष होनी है, जिसके लिए आयोग तैयारी में जुटा हुआ है।

“तमाम परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां को मुकम्मल किया जा रहा है। आयोग की तरफ से परीक्षाएं समय पर हो, इसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं। साथ ही सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर है कि इन परीक्षाओं को पूरी तरह से पारदर्शी रूप में कराया जाए।”- जीएस मर्तोलिया, अध्यक्ष, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग