Rest houses will be built for the attendants in Doon-Haldwani Medical Colleges

देहरादून: राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध चिकित्सालयों में उपचार हेतु आने वाले मरीजों के परिजनों व तीमारदारों को राहत देने के उद्देश्य से विश्रामगृहों का निर्माण किया जायेगा। इन विश्रामगृहों में तीमारदारों के लिये बैठने, ठहरने, पेयजल, भोजन, स्वच्छ शैचालय तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध की जायेगी। इसके लिये चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सेवादान आरोग्य संस्था के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) साइन किया है। पहले चरण में राजकीय मेडिकल कॉलेज दून व हल्द्वानी में विश्रामगृह बनाये जायेंगे।

बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह बनाने को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी तथा सेवादान आरोग्य संस्था के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौता (एम.ओ.यू.) हस्ताक्षरित किया गया। पहले चरण में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज व राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में विश्रामगृहों का निर्माण किया जायेगा, जिन्हें सेवादान आरोग्य संस्था द्वारा संचालित भी किया जायेगा। इसके बाद अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी इस पहल को विस्तारित किया जायेगा। इन विश्रामगृहों में मेडिकल कालेजों से सम्बद्ध अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों व तिमारदारों को ठहरने के साथ ही भोजन इत्यादि की सुविधाएं दी जायेगी। जिससे तिमारदारों को रात्रि विश्राम व ठहरने के लिये होटलों, धर्मशालाओं व सरायों में न भटकना पड़े। समझौता ज्ञापन कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी ने विश्रामगृहों के निर्माण को तिमारदारों की दीर्घकालिक समस्याओं का समाधान बताया और सेवादान आरोग्य संस्था से किच्छा स्थित एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी ऐसी सुविधा शुरू करने की बात कही, जिसे संस्था द्वारा स्वीकार किया गया।

समझौते के तहत सेवादान आरोग्य फाउंडेशन शीघ्र ही दोनों मेडिकल कॉलेजों में कुल 350 बिस्तरों की क्षमता वाले विश्राम गृहों का निर्माण करेगी। जिसमें 10 बेड वाले 5 शयनागार तथा 8 बेड वाले 2 शयनागारों में 55 रूपये प्रति बिस्तर तिमारदारों को उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके अलावा 6 बेड वाले 5 शयनागार (शौचालय युक्त ) में तिमारदारों को 75 रूपये प्रति बिस्तर मिलेगा। विश्रामगृह में डबल बेड वाले 33  कमरे (शौचालय युक्त/नॉन एसी) 330 रूपये प्रति कक्ष की दर पर लोगों को मिलेंगे। इसी प्रकार डबल बेड वाले 8 कमरे (शौचालय व एसी सहित) 850 रूपये प्रति कक्ष में मिलेगा। इसके अलावा विश्रामगृह में चार बेड वाले 36 कमरे (शौचालय सहित)  75 रूपये प्रति बिस्तर के हिसाब से मिलेंगे।

विश्राम गृहों (रैन बसेरों) में नाश्ता 20 रूपये, दोपहर व रात्रि भोजन 35 रूपये की सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जायेगा। इन विश्राम गृहों के निर्माण के लिये राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून द्वारा 1750 वर्गमीटर एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी द्वारा 1400 वर्गमीटर भूमि उपलब्ध की गई है।