जनपद पौड़ी गढ़वाल विकास खंड पौड़ी के पट्टी पैडुलस्यू॑ के ग्राम कमेड़ा में समळौ॑ण आन्दोलन की 25वीं वर्षगांठ पर समळौ॑ण वन में अमरूद, सन्तरा, आंवला आदि विभिन्न प्रजातियों के समलौण पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त ने कहा कि समलौण अपने आप में गढ़वाली भाषा का शब्द होने के साथ साथ दिल से जुड़ने वाली पहल है. जिसमें जीवन के हर संस्कारों को समलौण पौधारोपण कर याद किया जाना प्रेरणादायक है। उन्होंने वृक्षों के प्रति सबको जागरूक होने और उनका संरक्षण पर बल दिया. उन्होंने ढाई दशक से निरन्तर कार्य कर रही सामाजिक संस्था समलौण के संस्थापक एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी. और जनपद से लेकर सम्पूर्ण राज्य में चल रहे समलौण कार्यक्रम की जमकर सराहना की.
कार्यक्रम के संयोजक एवं समलौण आन्दोलन की राज्य संयोजिका सावित्री देवी ममगाईं ने कहा पेड़ों के प्रति प्रेरणा मुझे आन्दोलन के संस्थापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल से मिली. जिनके सहयोग से हमारे गांव में 30 जुलाई 2022 को वृक्ष संरक्षण दिवस के अवसर पर 180 विमिन्न प्रजातियों के फलदार समलौण पौधों का रोपण एक रीति रिवाज एवं परंपरा के रूप में मनाया गया। जिन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी मैंने स्वयं ली, और आज वे वृक्ष फल दे रहे. आने वाले समय में यह वन स्वरोजगार का स्रोत बनेगा। समलौण संस्था का यह संकल्प है कि 30 जुलाई को वृक्ष संरक्षण दिवस घोषित हो। उन्होंने सबको समलौण पहल के तहत हर संस्कारों के उपलक्ष में समळौ॑ण पौधारोपण करने की अपील की।
कार्यक्रम में तीन साल पहले रोपित वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने कहा की समलौण समाजिक संस्था हर वार्षिक आयोजन कार्यक्रम में जन सरोकारों की पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित करती है। जिसका हिस्सा वह स्वयं है। इस अवसर पर उपप्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम राखी जुयाल, वन क्षेत्राधिकारी सिविल सोयम पौड़ी भूपेन्द्र सिंह वन दरोगा अरविंद रावत, वन दरोगा परविन्द्र रावत, राजस्व निरीक्षक राजीव कुमार, समाजिक कार्यकर्ता कुकदील गुसाई. पूर्व सैनिक राम सिंह, पीएलवी सोनम ममगाई, क्षेत्र के विभिन्न गांवों के महिला वन पंचायत सरपंच, वन एवं राजस्व विभाग अनेक कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समलौण आन्दोलन के जिला संयोजक एवं स्थानीय पत्रकार पवन पटवाल ने किया।
जगमोहन डांगी