Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे में आज विकासखंड कल्जीखाल के 87 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया. इस बार गांव की सरकार को मजबूत बनाने के इरादे से प्रवासी वोटर भी भारी संख्या में मैदान से पहाड़ चढ़ते दिखाई दिए. दिन भर रुक रुक कर हो रही बारिश के वाबजूद वोटरों में भारी उत्साह देखा गया. वही कही स्थानीय मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब मिले. जिसको लेकर मतदाताओं में भारी नाराजगी देखी गई।
ग्राम पंचायत गढ़कोट में सबसे बुर्जुग मतदाता सत्ते सिंह नेगी (96 वर्ष) ने मतदान केंद्र में पहुंचकर अपना मत का प्रयोग किया. वही ग्राम पंचायत थापला की सबसे बुजुर्ग मतदाता भूइंद्री देवी (92 वर्ष) ने भी मतदान किया. इसके अलावा युवा मतदाताओं में भी मतदान के लिए जोश देखा गया. ग्राम पंचायत डांगी में पहली बार सारिका, वृंदा, काशिश, कंचन, कुणाल ने पहली बार अपना मत का प्रयोग किया.
डांगी मतदान केंद्र में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत आरक्षित महिला प्रत्याशियों के अभिकर्ता भी बालिकाएं ही थे। कई मतदान केंद्रों से मतदाता सूची से स्थानीय मतदाताओं के नाम गायब मिले. जबकि प्रवासियों के नाम मतदाता सूची में बरकरार थे। जनपद पौड़ी के प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने बताया कि वह ग्राम पंचायत आसूई के अंतर्गत ग्राम धूरा के निवासी है। और अपनी सेवाएं भी कल्जीखाल विकास खंड में दे रहे है। फिर भी मतदाता सूची में उनका नाम गायब है जो कि निर्वाचन अधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अनियमिताएं के खिलाफ वह संबंधित विभाग के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र लिखेंगे. विकास खंड कल्जीखाल आरओ अरविंद कुमार ने बताया कि विकास खंड कल्जीखाल के तीन मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में है। जिसमें से मरोड़ा, बिलखेत, बिलखेत-2 पांचाली शामिल हैं. उन सभी मतदान केंद्रों उनके द्वारा औचिक निरीक्षण भी किया गया. जहां शांति व्यवस्था से मतदान सम्पन्न हुआ।
जगमोहन डांगी की रिपोर्ट