श्रीनगर गढ़वाल: रविवार को रूद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली मुख्यालय में आयोजित कृषि एवम् विकास मेले द्वारा “नवांकुर गढ़साहित्य एवं सांस्कृतिक कला मंच” (रुद्रप्रयाग) की काव्य गोष्ठी का आयोज़न किया गया जिसमें गौचर नगर क्षेत्र की प्रखर लेखिका ज्योत्सना जोशी द्वारा अपनी मधुर आवाज़ में मंच का सफल संचालन कर दर्शकों से भरे पांडाल में सभी को अंतिम प्रस्तुति तक बांधे रखा।
श्रीनगर से आखर संस्था के संस्थापक, अध्यक्ष एवं गढकवि संदीप रावत द्वारा सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन की शानदार शुरुवात हुई| गढ़वाली गीतकार अजय नौटियाल द्वारा राजधानी गैरसैण पर जागी जावा भै बंधु, हिंदी और गढ़वाली के प्रखर रचनाकार नंदन राणा द्वारा डैम बनणा पाड़ों मा बिजली जाणी देहरादूण, ज्योत्स्ना जोशी द्वारा महिलाओं पर नित दिन हो रहे अत्याचारों पर अपनी रचना “दुःशासनों का वक़्त गया अब” एवम मेरे द्वारा मां मुझे भी दिखला दो इस दुनियां के रंगों को, एवम अन्य रंचनाकारों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की गई।
कार्यकम में रुद्रप्रयाग विधान सभा क्षेत्र के सम्मानित विद्यायक चौधरी जी, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, ब्लॉक प्रमुख जखोली श्रीमती राजकुमारी रावत जी, एसडीएम जखोली यादव जी एवम अन्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति एवम् जखोली क्षेत्र की सम्मानित जनता का आभार जो अंतिम प्रस्तुति तक पांडाल में काव्य सृजन के मंच में सराबोर रहे।