shahid-ki-anitm-yatra

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शनिवार को आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए सेना के युवा मेजर चित्रेश बिष्ट की अंतिम विदाई में आज देहरादून में जन सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में लोग शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। जब तक सूरज चाँद रहेगा मेजर तेरा नाम रहेगा…. नारों से पूरा देहरादून गूंज उठा।

shahid-mejor-chitresh-bisht

सात मार्च को तय थी शादी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शनिवार को आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए सेना के युवा मेजर चित्रेश बिष्ट की शादी आने वाली सात मार्च को होनी थी। शादी के लिए सभी तैयारियां हो चुकी थी होटल बुक किया जा चुका था। कार्ड बंट चुके थे बस बेटे के घर आने का इन्तजार था। शनिवार शाम बेटे की शहादत की खबर आते ही पूरा परिवार सन्न रह गया। शहीद मेजर चित्रेश के दोस्त उसे टाइगर नाम से बुलाते थे. क्योकि वह बहुत निर्भीक थे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता शहीद के घर पहुंचे थे

रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के घर पर पहुंचे। उन्होंने शहीद मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट को ढाढस बंधाया। मुलाकात के बाद दुखी आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि भारत ने जो मिसाइलों बना रखी हैं, वह किस दिन काम आएंगी। अब वक्त आ गया है कि इन मिसाइलों से पाकिस्तान को नस्तानाबूद कर दें।

यह भी पढ़ें:

देहरादून पहुंचा शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर,