रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा चार से 16 जून तक प्रदेश के 12 डायट परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा से सम्बन्धित तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिए गुरुवार को बोर्ड मुख्यालय पर परिषद के संयुक्त सचिव बृजमोहन सिंह रावत के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में डायट प्राचार्य ने भी भाग लिया। बैठक के दौरान एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक कंचन देवराड़ी व परिषद के उपसचिव सीपी रतूड़ी ने परीक्षा के सुचारु संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। परीक्षा चार जून से 16 जून तक डीडीहाट, बागेश्वर, भीमताल, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, देहरादून, बड़कोट (उत्तरकाशी), टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, गौचर (चमोली), रुड़की डायट केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 549 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। बैठक के दौरान एससीईआरटी के सहायक निदेशक पुष्पा जोशी, शोध अधिकारी डीएस रौतेला आदि मौजूद रहे।