कोठारी

कोठारी पर्वतीय विकास समिति ने चैलूसैण, ब्लॉक द्वारीखाल, पौड़ी गढ़वाल में समाज के लिये कार्य करने  हेतु महिला समूह का गठन कर एक सराहनीय पहल की है। इस प्रक्रिया में जीतूगाँव बंजर भूमि उन्मूलन स्वयं सहायता समूह का निर्माण किया गया है। यह समूह शीला डांडा में स्थित जीतूगाँव जो कि पिछले 12 वर्षों से बंजर व खाली पड़ा हुआ था। उस पर सामूहिक रूप से कार्य करने का प्रस्ताव किया गया था। ताकि यह गाँव फिर से आबाद हो सके तथा पलायन की समस्या का हल प्रस्तुत कर सकें। इस गाँव पर कार्य कर रहे सुनील कोठारी कई भूमि संबंधित कार्य कर चुके हैं। जैसे घरों की साफ-सफाई, रास्तों की रुकावटों को दूर किया तथा साथ ही साथ नवीन वृक्षारोपण किया। विगत 2 वर्षों से वे इस कार्य का सुचारू रूप से चला रहे हैं।

कोठारी

सामूहिक प्रयास के लिए वह अन्य कृषि संबंधित क्रियाकलापों के लिए एक महिला समूह बनाकर कार्य को नया आयाम दिया गया तथा साथ ही साथ सरकारी सेवाओं का लाभ भी इस कार्य को मिल सके ब्लॉक द्वारा इस समूह को मान्यता देने की प्रक्रिया व विभागीय संबंध स्थापित करने की पुनर पहल की जा रही है। आने वाले समय में यह गाँव पलायन को आईना दिखाने का कार्य करेगा। सुनील कोठारी जी ने आगे बताया यह गाँव पर्यटन विभाग से भी रिजिस्टर कराया जा रहा है। उपयुक्त सभा में डॉ राजेंद्र कोठारी, श्रीमती मल्या देवी, श्रीमती सुमन देवी, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी व अन्य कई व्यक्ति सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।