श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी विकास खन्ड खिर्सू जनपद पौडी गढवाल मे हिन्दी अध्यापक तथा नशा उन्मूलन प्रभारी के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा ग्राम सभा सुमाड़ी के माँ गौरा देवी के परिसर मे नशा उन्मूलन के सन्दर्भ मे कार्य शाला आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता माहेश्वरी देवी ग्राम प्रधान सुमाड़ी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षकविद वद्रीश काला तथा विशिष्ट अतिथि विमल चन्द्र काला रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मनोज प्रसाद काला ने किया। कार्यक्रम मे मुख्यवक्ता के रूप मे गणित अध्यापक हरेन्द्र कुमार की भूमिका रही।
नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चन्द्र चमोला ने वर्तमान सन्दर्भ मे युवा वर्ग में बढती हुई नशे की प्रवृत्ति के विषय मे घोर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवा ही राष्ट्र की धरोहर है। असीम शक्ति युवा के अन्दर निहित है। देश को आजाद कराने मे युवा वर्ग की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। लेकिन आज के दूषित वातावरण ने युवा वर्ग को किमकर्तव्यबिमूढ बना दिया है। जिसके फल स्वरूप वह अपने अस्तित्व को भूल गया है। विदेशी सभ्यता को अपनाकर नशे की ओर खिंचकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है। नशे की लत जिन्हें एक बार लग जाती है तो यदि उन्हें नशा न मिलने पर तोड़ फोड करने लग जाते हैं। घर मे रहने वाले वच्चों पर भी इसका कुप्रभाव पडता है। युवा वर्ग को भटकने से बचने के लिये हम सबका समग्र दायित्व है हम उनके समक्ष आदर्श प्रस्तुत करें। मुख्य अतिथि बद्रीश काला ने कहा नशा सम्पूर्ण जीवन का नाश करता है। चमोला द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है वह स्वागत योग्य कदम है। विमल चन्द्र काला ने कहा नशा से सारा जीवन क्षीण हो जाता है। ग्राम प्रधान महेश्वरी देवी ने कहा शिक्षक चमोला द्वारा नशे के विषय मे भावी पीढी को जो नशीयत दी जा रही है वह अनुकरणीय पहल है।
यह भी पढ़ें:
“होला” शब्द से उत्पन्न हुआ है होली, जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त