नैनीताल: नैनी झील में जल्द एनसीसी के 5 यूके नेवल यूनिट के कैडेट विदेशों की तरह विदेशी उपकरणों पर विंड सर्फिंग करते हुए नजर आएंगे। एनसीसी की नैनीताल की 5 यूके नेवल यूनिट ने अपनी स्थापना (1962) के बाद से पहली बार वर्ष 2017 में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर उत्तराखंड की छोटी यूनिटों में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के तोहफे के तौर उन्हें यह सुविधा शीघ्र मिल सकती है। 5 यूके नेवल यूनिट उत्तराखंड बनने के बाद से पहली बार राष्ट्रीय नौसैनिक शिविर में शीर्ष 10 में, नौवें स्थान पर रही। साथ ही ऑल इंडिया सेलिंग रिगाटा में देश भर में दूसरे बोट पुलिस व लाइन एरिया में भी स्वर्ण पदक सहित कुल 17 स्वर्ण पदक एवं एक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक प्राप्त किये। खास बात यह भी रही कि इनमें से 14 पदक अकेले डीएसबी परिसर के कैडेटों ने जीते थे। इसके अलावा रानीबाग में आयोजित हुए शिविर में इस यूनिट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ थाए तथा राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में भी यहां के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस बेहतरीन प्रदर्शन पर 5 यूके नेवल यूनिट को उत्तराखंड राज्य डायरक्टरेट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शुक्रवार को इस उपलब्धि पर उत्तराखंड नेवल डायरक्टरेट के अपर महानिदेशक मेजर जनरल सी मणि ने शुक्रवार को यूनिट को ट्राफी प्रदान की। इस उपलब्धि के तोहफे के रूप में यहां नेवल कैडेटों को नैनी झील में पहली बार विंड सर्फिंग करने के लिए विदेश से उपकरण एवं नई नौकाएं तथा अन्य उपकरण दिये जाने की मेजर जनरल मणि ने घोषणा की।