रिखणीखाल: पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक का रिखणीखाल अस्पताल जरुरी स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में बस नाम का अस्पताल बन कर रह गया है। यहाँ कुशल चिकित्सक एवं  जरूरी चिकित्सा सुविधा  उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को जान गंवानी पढ़ रही है।

अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रिखणीखाल ब्लॉक के स्थानीय गांव कंडिया तल्ला के बुजुर्ग मुकुंद सिंह नेगी को अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से रिखणीखाल अस्पताल जे जाया गया। परन्तु वहां पर कुशल चिकित्सक तथा जरूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उन्हें हायर सेंटर कोटद्वार या देहरादून के लिए रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस से कोटद्वार पहुंचने से पहले ही चखलियाखाल के आसपास बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।