जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी होने वाली बहू श्लोका मेहता और पुत्र आकाश अंबानी के साथ गुरुवार को भगवन बदरीनाथ एवं बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे। मुकेश अंबानी गुरुवार को करीब प्रात: 8.30 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होनें पूजा अर्चना कर वेदपाठ किया। और भगवान बदरीविशाल से आशीर्वाद लिया। बदरीविशाल के दर्शन के बाद अंबानी केदारनाथ रवाना हुए। इस मौके पर उन्होनें बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को 1 करोड़ 10 लाख रुपये चंदन व केशर खरीदने तथा 65 लाख रुपये अन्य कार्यों के लिए देने की घोषणा की। मुकेश अंवानी प्रत्येक साल बदरीनाथ तथा केदारनाथ आते हैं। दोनों धामों के प्रति उनकी अटूट आस्था है। वे जब भी यहां आते हैं तो भगवान बदरीविशाल को दान भी अर्पित करते हैं। इस वार वह अपनी होने वाली बहू श्लोका मेहता के साथ बदरी-केदार के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस मौके पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन उनियाल, सहायक मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, सहायक धर्माधिकारी सत्यप्रकाश चमोला व मंदिर अधिकारी मोहन सती आदि मौजूद थे।
बाद में दोपहर बाद मुकेश अंबानी केदारनाथ मंदिर के पीछे बने वीआईपी हेलीपैड पहुंचे। वहां से वह एटीवी वाहन से मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर परिसर पहुंचने पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों एवं बद्री-केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। मुकेश अंबानी ने लगभग आधा घंटा तक मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने भी मुकेश अंबानी को अपनी समस्याएं निगाईं। मुकेश अंबानी ने केदारनाथ में चल रहे कायरें के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने केदारनाथ पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन चन्द्र पाठक से खास बातचीत की। साथ ही श्री पाठक को मुम्बई आने का न्योता भी दिया। करीब 1 घंटा केदारनाथ में रुकने के बाद अंबानी 11 बजे दिल्ली लौट गए।