akhilesh-chamola

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी के हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला को मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिह रावत ने नशा उन्मूलन के क्षेत्र मे किये गए उत्कृष्ट कार्य और सराहनीय पहल पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक चमोला को सम्मानित करते हुये कहा कि अपने अध्यापन कार्य के साथ ही  बाल प्रतिभा सम्मान समारोह, बाल कवि सम्मेलन, नशा उन्मूलन, नैतिक शिक्षा पर कार्य शाला, हम सबका प्रयास शिक्षा का विकास, वृक्षारोपण आदि कार्य क्रम निजी व्यय पर करते हैं। साथ ही वर्तमान सन्दर्भ मे छात्र छात्राओ मे बढती हुई नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिये शैक्षणिक संस्थाओ मे  जा करके नशा उन्मूलन कार्य क्रम आयोजित करके  छात्र छात्राओ को चमोला नशे से होने वाली बीमारियो को बडी सहजता से अवगत कराने के साथ ही कभी नशा न करने का संकल्प पत्र भी भरवा रहे है। इस तरह का प्रयास अपने आप मे सराहनीय तथा उत्कृष्टता को दर्शाता है। इस तरह से बेहत्तर कार्यो से चमोला ने शिक्षक समुदाय के गौरव मे वृद्वि की है। भावी पीढी के सन्दर्भ मे सफल मार्ग दर्शन तथा समर्पण को देखते हुये इन्हे जनपद पौडी के नशा उन्मूलन प्रभारी का दायित्व दिया जाता है।

शिक्षक चमोला ने जनपद पौडी के नशा उन्मूलन प्रभारी बनने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पौडी का अभार जताते हुये कहा कि मेरा पूरा प्रयास नशा मुक्त उत्तराखन्ड का रहेगा। नशा उन्मूलन कार्य के तहत मैने 1000 से अधिक छात्रो को कभी नशा न करने का संकल्प दिला चुका हू। इस क्रम मे विद्यालयो मे नशा उन्मूलन से सम्बन्धित प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा। चमोला के नशा उन्मूलन जनपद पौडी के नशा उन्मूलन प्रभारी बनने पर शिक्षको मे खुशी की लहर है। शिक्षक संघ के नेता शिव सिह नेगी का कहना है कि चमोला के प्रभारी बनने पर नशा उन्मूलन के क्षेत्र मे नये आयाम देखने को मिलेगे। राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल मे गणित प्रवक्ता महेन्द्र  सिह नेगी ने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने चमोला को नशा उन्मूलन प्रभारी का दायित्व देकर स्वागत योग्य कदम बताया है। ब्लॉक अध्यक्ष मनोज काला ने बताया कि नशा उन्मूलन के क्षेत्र मे चमोला अनुकरणीय पहल चला रहे है। वर्तमान सन्दर्भ मे इस मुहिम की नितान्त आवश्यकता है। इस क्षेत्र मे चमोला जैसे आदर्श व्यक्ति का चयन होना शिक्षक समुदाय के गौरव को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें