कल्जीखाल: सम्मानित क्षेत्रीय जनता, समाजसेवी, समिति के संरक्षक मंडल के समस्त सदस्यों को यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता होगी कि युवा संगठन समिति के सौजन्य से “सहयोग आपका प्रयास हमारा” के अंतर्गत नए शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए समिति ने युवा कल्याण हेतु क्षेत्र के प्रतिभावान, योग्य, आर्थिक विकल, शारीरिक दिव्यांग, मातृ-पितृ विहीन होनहार छात्र-छात्राओं की मदद करने का संकल्प लिया है। सामाजिक संस्था युवा संगठन समिति घंडियाल द्वारा क्षेत्र के 15 निर्धन छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने का पुनीत लक्ष्य रखा गया है। इस सम्बंध में संस्था के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में खेल, शिक्षा, संगीत, चित्रकला, गायन आदि विधाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है किंतु आर्थिकी उनको जकड़े हुई है। सभी भामाशाह दानदाताओं के नेकी की कमाई से संस्था के साथ मिलकर विद्या जैसे श्रेष्ठ, पुण्य कार्य के लिए इन सत पात्रों के आर्थिक सहयोग के लिए आगे बढ़ कर पुण्य के भागी बने।
इसके साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत समिति द्वारा उत्तराखंड की लोक संस्कृति को जीवित रखते चैत्र मास पर्यंत घर-घर की देहली को फूलों से पूजन करने वाली कर्तव्य के प्रति समर्पित बालिकाओं (फुलरियों) को पहली बार सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने सभी उदार महानुभाव दानी दाताओं से विनती करते हुए कहा कि जो भी इस नेक कार्य में संस्था का सहयोग करना चाहे वे 25 अप्रैल 2019 तक समिति के खाता संख्या 76021 341328 IFS कोड SBIN0RRUTGB उत्तराखंड ग्रामीण बैंक घड़ियाल या समिति के अध्यक्ष अजय मोहन से संपर्क कर सकते हैं।
अजय मोहन नेगी (अध्यक्ष युवा संगठन समिति ), जगमोहन डांगी (संरक्षक, मीडिया प्रभारी युवा संग़ठन समिति), सोनम रावत (सचिव युवा संगठन समिति)
यह भी पढ़ें: