corona positive case in chamoli

coronavirus (covid-19) : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आने से सिस्टम में जहां बेचैनी बढ़ गई है, वहीं आमजन दहशत में है। लेकिन इन सबको दरकिनार करते हुए राज्य में कोरोना का आंकड़ा सौ के पार पहुँच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को उत्तराखंड में कुल 08 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमे से दो लोगों की रिपोर्ट कल देर रात पॉजिटिव आ गई थी। सोमवार देर रात चमोली गैरसैण ब्लॉक के अंतर्गत मथियान-पजियाणा गांव निवासी 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति बीते 15 मई को अपनी पत्नी व बच्चों के साथ दिल्ली से गाँव लौटा था। जबकि दूसरा 19 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लॉक का रहने वाला है। युवक हाल ही में गुडगाँव (हरियाणा) से कोटद्वार पहुंचा था। युवक को पीएचसी कलालघाटी में आइसोलेशन में रखा गया है।  इनके अलावा आज 6 अन्य लोग पॉजिटिव पाये गए हैं। जिनमे से बागेश्वर, उधमसिंह नगर तथा नैनीताल जिले के 2-2 मरीज हैं। वीआरडीएल हल्द्वानी लैब की रिपोर्ट के अनुसार, जिला बागेश्वर में 02 मरीज (35 वर्ष और 20 वर्ष, पुरुष), जिला उधमसिंह नगर में 02 मरीज (19 वर्ष महिला और 13 वर्ष पुरुष) और जिला नैनीताल में 02 मरीज (22 वर्ष पुरुष और 14 वर्ष पुरुष) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 104 पहुँच गई है। वहीं 52 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के चलते अब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 10 दिनों में राज्य में 40 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड : गुड़गांव से पौड़ी गढ़वाल लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, 98 के करीब पहुंचा आंकड़ा