aswee-gaon

कल्जीखाल: पौडी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक स्थित आसुई गांव के स्कूली बच्चे तथा निवासी अपने नजदीकी स्कूल/ मुख्य बाजार कांसखेत जाने के लिए वर्षीं से परेशान है। बतादें कि कांसखेत से आसुई गाँव तक ढाई किलोमीटर का सड़क मार्ग वर्ष 2008 से स्वीकृत हैं परन्तु 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक ढाई किलोमीटर सड़क नहीं बन पाई है। खड़ी चढ़ाई वाले इस रास्ते  पर छोटे-छोटे बच्चों का भारी भरकम बस्ते लाद कर ले जाना काफी कष्ट दाई होता है। इसके अलावा गाँव में कभी कोई बीमार हो जाने पर सड़क मार्ग न होने के कारण बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाना भी अपने आप में एक जटिल समस्या बन जाती है। बतादें कि इस गाँव के अधिकतर युवा सेना में है या शिक्षक है।

इस गांव के 88 वर्षीय वृद्ध भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमर सिंह रावत जिन्होंने 1980 से 90  के दशक में भाजपा संगठन खड़ा किया था। उन्हें देखने और उनका स्वास्थ्य हाल-चाल जानने के लिए प्रदेश के दो पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, भुवन चन्द खण्डूरी और वर्तमान सीएम पूर्व में आसुई गांव आ चुके हैं। सेवानृवित शिक्षक देवी सिंह रावत ने हमारे संवाददाता जगमोहन डांगी को बताया कि 2008  से कांसखेत मुख्य बाजार से आसुई गाँव तक ढाई किलोमीटर सड़क स्वीकृत है। लेकिन 200 मीटर वन विभाग की भूमि के कारण पेंच फसा हुआ है। जिस कारण हमें अपने मतदान केन्द्र में वोट देने यह अपनी ग्राम सभा के कांसखेत रूपबाड़ी के लिए 15 किलोमोटर कल्जीखाल ब्लॉक होकर घूमकर कांसखेत आना पढ़ता है यहाँ तक कि आसुई/ नौगांव के बच्चे भी पढने के लिए रोज 20 किलामीटर की दूरी तय करते है।

देवभूमिसंवाद.कॉम के लिए कल्जीखाल से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री योगी ने किया एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन, आम यात्री कल से कर सकेंगे सफर