पौड़ी गढ़वाल : कोरोना संकट काल में मास्क न पहनने व अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर पौड़ी पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। आज पौड़ी के कंडोलिया क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूम रहे 10 युवकों का जिला पुलिस ने चालान किया है। वहीं एक दुपहिया वाहन को सीज किया गया है। पौड़ी कोतवाल लक्ष्मण सिंह कठैत ने बताया कि कोरोना संकट काल में शहर क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए टीमें गठित की गई हैं। इस दौरान शहरी क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। तथा जो भी बिना मास्क पहने या फिर अनावश्यक रूप से घूमता दिखाई दे रहा है उस पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।