101-year-old-woman-voted-in panchayat election

कल्जीखाल: उत्तराखंड में पंचायत चुनावों के पहले चरण में आज पौड़ी जनपद के 5 विकासखण्डों के 342 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है। आज जनपद के कोट, पौड़ी, पाबौ, कल्जीखाल व खिर्सू विकासखण्डों में मतदान किया गया। पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक शांतिपूर्ण हुआ। इस चुनाव में प्रवासी वोटर अहम रोल निभाने वाले है। इस बार दिल्ली/एनसीआर से बड़ी संख्या में प्रवासी अपने-अपने गाँव में मतदान करने पहुंचे।

पहाड़ी मतदान केंद्रों में प्रत्याक्षियों के समर्थकों ने बृद्ध एवं विकलांग मतदाओं को पालकी पर बिठाकर मतदान केंद्र तक लाकर मत का प्रयोग करवाया। यहाँ प्रत्याशियों ने अपने लिए एक-एक वोट के लिए मतदाताओ को रिझाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। वही गांव में मतदान में भाग लेने के लिए दिल्ली, नोएड़ा, चंडीगढ़, देहरादून से प्रवासी गाड़ियां भर-भर के अपने-अपने चहेते उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने पहुंचे। ग्राम डांगी में दमयंती देवी 101 साल की वृद्धा को परिजनो द्वारा पालकी में बिठाकर वोट डालने मतदान तक लाया गया। 101-year-old-woman-voted-in panchayat election

इसके अलावा 90 वर्ष के जयलाल सिंह चौहान अपने प्रत्याक्षी के पक्ष में अभिकर्ता के रूप में देर शाम तक मतदान स्थल पर डटे रहे। इस चुनाव में सम्बंधित मतदान केन्द्रों में वहां की प्रधान अध्यापिका भी पीठासीन अधिकारी के तौर पर मौजूद रही। कल्जीखाल ब्लॉक में 68 महिला शिक्षिका चुनाव ड्यूटी पर तैनात थी। हालांकि कल्जीखाल ब्लॉक में 19 प्रधान एवं 4 क्षेत्र पंचायत सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। इन ग्राम पंचायतों में केवल जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ। इन ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची में भारी संख्या प्रवासी वोटर दर्ज थे। जो गांव आने और अपना मत का प्रयोग के लिए उत्साहित थे। लेकिन प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने जाने से प्रवासी वोटर इस बार मतदान से चूक गए।

जगमोहन डांगी की रिपोर्ट