आज उत्तराखंड के केदारनाथ आपदा की 10वीं बरसी है। आज ही के दिन 16 जून 2013 को केदारनाथ धाम में भीषण आपदा आई थी। जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी। केदारनाथ आपदा की 10वीं बरसी पर आज ब्लॉक सभागार ऊखीमठ में 2013 की आपदा में दिवंगत हुई आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन गायत्री चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) द्वारा किया गया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत और रावल केदारनाथ मन्दिर के प्रतिनिधि शिव शंकर लिंग द्वारा किया गई। इस मौके पर अनसूया प्रसाद भट्ट, संदीप पुष्पवाण, घनानंद मैठाणी, कुंवरी बर्त्वाल, राजीव भट्ट, सुरेशा नन्द भट्ट, पैमायश सिँह नेगी, अंजना रावत ने आपदा पीड़ित परिवारों को सम्बोधित कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया। साथ ही यह समझाने की कोशिश की कि भवश्य में हमें किस प्रकार से इस प्रकार की आपदा के लिए तैयार रहना होगा। जिससे कम से कम जानमाल की हानि हो। आपदा पीड़ितों ने भी अपनी समस्याएं बताई। जिनका समाधान निकालने का अस्वासन विधायक द्वारा दिया गया। पीडितों में मुख्य वक्ता ठाकुर सिंह रावत थे।