पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लाक की मुसासू ग्रामसभा सीट पर पीठासीन अधिकारी के साइन न होने के कारण 115 वोट रद्द कर दी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामसभा मुसासू की सामान्य सीट पर प्रधान पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। यहाँ 11 अक्टूबर को हुए मतदान में कुल 211 मत पड़े। जबकि इनमें से 115 मत इसलिए निरस्त कर दिए गए क्यों कि उन पर संबंधित पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं थे। इसके बाद मात्र 96 वैध वोटों के आधार पर ही इस सीट का परिणाम घोषित कर दिया गया।
मुसासू सीट पर आधे से ज्यादा वोट कैंसिल होने का यह मामला सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि पीठासीन अधिकारी ने साइन नहीं किए तो इसमें मतदाताओ की क्या गलती। इस मामले को लेकर संबंधित जनप्रतिनिधियों ने जिले में भी शिकायत की है। लोगों का कहना है कि मुसासू ग्रामसभा के मौजूदा चुनाव को निरस्त कर वहां नए चुनाव करवाना चाहिए।
ग्राम पंचायत (प्रधान)
जनपद : पौडी गढवाल विकास खण्ड : एकेश्वर
ग्राम पंचायत का नाम : मुसासू आरक्षण की स्थिति : अनारक्षित
|
(1) विधिमान्य मतों की कुल संख्या :- 96
(2) प्रतिक्षेपित (खारिज/रदद) मतों की संख्या :- 115
(3) डाले गये मतों की संख्या :- 211
(4) निविदत्त मतपत्रों की संख्या :- 0
source: http://secresult.uk.gov.in