Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: उत्तराखंड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 12 जनपदों के कुल 89 विकासखंडों में मतदान हो रहा है। प्रदेशभर में कुल 5823 पोलिंग बूथ पर 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
जनपद पौड़ी के 8 विकास खंडों में 726 पदों पर 2059 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 241624 मतदाता कर रहे हैं। सुबह 10 बजे तक जनपद पौड़ी में 12.97 प्रतिशत मतदान हो चुका है। नैनीडांडा विकास खंड में सबसे ज्यादा 15.51 प्रतिशत और बीरोंखाल ब्लाक में सबसे कम 8.99 प्रतिशत मतदान हुआ है।
विकास खंड मत प्रतिशत
- पाबौ 13.62%
- थलीसैंण 13.66%
- बीरोंखाल 8.99%
- नैनीडांडा 15.51%
- रिखणीखाल 9.55%
- खिर्सू 13.60%
- पोखड़ा 13.84%
- एकेश्वर 14.67%
टिहरी में सुबह 10 बजे तक कुल 10.66 प्रतिशत मतदान
पंचायत चुनाव में प्रथम चरण में टिहरी जिले के पांच ब्लॉकों में सुबह 10 बजे तक 10.66 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जौनपुर ब्लॉक क्षेत्र में 11.89 प्रतिशत, धौलधार 12.58, जाखणीधार 9.56, भिलंगना 9.81 और प्रतापनगर ब्लॉक क्षेत्र में 10.34 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 11 बजे तक प्रदेश में 19 फिसदी मतदान हुआ है।