corona-bomb in noida

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 374 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 89,218 पहुंच गया है। हालाँकि उनमे से 81,154 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब भ अभी 5,444 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा अब तक 1476 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी है।

प्रदेश में बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने के बाद से कई छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के मामले भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तरकाशी जिले का है जहाँ एक ही इंटर कॉलेज के 12 छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है। शनिवार को उत्तरकाशी जिले में कुल 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।korona-positive-case-in-inter college of uttarkashi

एम्स ऋषिकेष के एक मेडिकल बुलेटिन से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी में 12 छात्र कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। इसके अलावा जीआईसी उत्तरकाशी के भी दो स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गेए हैं। जिसके चलते इन विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। उनके संपर्क में आए अन्य छात्रों की भी सैंपलिंग कराई जाएगी।