Uttarakhand Coronavirus Update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। यहाँ हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 1233 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6,241 हो गई है, जबकि अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,07479 पहुँच चुका है. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 589 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 1233 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 589 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में भी 254 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ नैनीताल में 129, ऊधमसिंहनगर में 90, पौड़ी में 50, टिहरी में 58, रुद्रप्रयाग में 10, अल्मोड़ा में 14, चमोली में 16, चंपावत में 04, पिथौरागढ़ में 06, बागेश्वर में 04 तथा उत्तरकाशी में 03 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीँ आज विभिन्न जिलों से 317 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब तक 1,07,479 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें 97644 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 6241 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 1752 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 90.85% है।