corona-case-uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को जहाँ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 239 नए मामले सामने आये थे। वहीँ आज सोमवार को भी राज्य में 127 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 4642 हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.19 % है। अबतक राज्य में कुल 3212 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि अब केवल 1338 एक्टिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन हैं। वहीं अब तक 55 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 37 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विभिन्न लैबों से 2359 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 175 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि 2232 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज मिले 175 मरीजों में से सबसे ज्यादा 95 कोरोना पॉजिटिव हरिद्वार जिले से सामने आये हैं, इसके अलावा देहरादून से 07, नैनीताल से 09, उत्तरकाशी से 07, टिहरी से 06, अल्मोड़ा से 03 कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून1114
नैनीताल700
उधमसिंह नगर729
टिहरी456
हरिद्वार727
पौड़ी186
अल्मोड़ा215
पिथौरागढ़80
चमोली82
उत्तरकाशी117
बागेश्वर95
चंपावत74
रुद्रप्रयाग67
कुल4642