thalisain-school

सतपुली : बोर्ड परीक्षा में राजकीय इंटर कालेज थलीसैंण के 12वीं कक्षा के छात्र अमित सिंह पुत्र साधौ सिंह ने 76% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही आशीष मंगाई पुत्र योगेश मंगाई 75% अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान किया। हाई स्कूल की छात्रा कुमारी पूजा पुत्री अनुसूया प्रसाद मंगाई प्रथम स्थान पर रही तथा कुमारी प्रीति पुत्री बलवंत सिंह रावत द्वितीय स्थान पर रही।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शांति ढौंडियाल कवटियाल तथा समस्त विद्यालय परिवार द्वारा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई तथा असफल छात्र छात्राओं को पुनः पूरे मनोयोग से तैयारी करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’