coronavirus covid-19

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। आज मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1391 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 09 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,407 हो गई है। जिनमें से 23,085 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 10,739 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 438 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 145 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.09 % है।

देहरादून जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमण के 421 मामले सामने आये हैं। जबकि हरिद्वार जिले में कोरोना के 219 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 318 उधमसिंह नगर से, 226 नैनीताल से, 38 पौड़ी गढ़वाल से, 31 टिहरी गढ़वाल से, 51 उत्तरकाशी से, 30 पिथौरागढ़ से, 27 रुद्रप्रयाग से, 23 चम्पावत से तथा 07 मामले चमोली से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून8391
हरिद्वार7180
उधमसिंह नगर6419
नैनीताल4398
टिहरी1789
पौड़ी1187
अल्मोड़ा882
पिथौरागढ़718
चमोली562
उत्तरकाशी1390
बागेश्वर385
चंपावत586
रुद्रप्रयाग520
कुल34,407