Uttarakhand Champawat accident

Champawat Accident: उत्तराखंड के चम्पावत जिले में कल देर रात एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर सोमवार देर रात एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत की सूचना है। अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। अभी मौके पर रेस्क्यू का काम जारी है। गंभीर रूप से घायल चालक और एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

SDRF से मिली जानकारी के अनुसार जनपद चंपावत के सुखीढांग रीठा साहिब (सूखीढांग-डांडा मीनार) मोटर मार्ग पर बारात की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होने पर SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उकरणो के घटनास्थल पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुड़म व ककनयी के मध्य हुआ है। मैक्स वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में 15 लोग सवार थे। जिस में 13 लोगों की मौत की सूचना है। SDRF द्वारा दो घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सालय पहुंचाया गया व शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में हुई दुर्घटना को लेकर शोक जताते हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।