देहरादून: उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में जहरीली कच्ची शराब पीने से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दर्जनों लोग बीमार बताये जा रहे हैं।
उत्तराखंड के रुड़की में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत
उत्तराखंड के रुड़की से बड़ी खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र के बल्लूपुर गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती बताये जा रहे हैं। सूचना के अनुसार गुरूवार शाम को गांव में एक व्यक्ति के घर में तेरहवीं के भोज का कार्यक्रम था। जिसमे पहुंचे ग्रामीणों ने शराब पी थी। शराब पीने के बाद ग्रामीणों की हालत खराब होने लगी। अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से बीमार बताये जा रहे हैं। जिनका इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल्र रहा है। पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस के अनुसार यह हादसा घर पर बनाई जा रही कच्ची शराब पीने के कारण हुआ होगा। एक साथ हुई 14 लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग ने आबकारी निरीक्षक सहित 13 कर्मचारी निलंबित कर दिया है। हालाँकि इस बात की भी जांच की जा रही है कि कंही ये हादसा फूड प्वॉइजनिंग से तो नहीं हुआ है। क्योंकि शराब पीने और खाना खाने के बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ी थी। मामले की जांच की जा रही है।
यूपी के सहारनपुर में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में कच्ची शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बीमारों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भी दो दिन पहले जहरीली शराब पीने की घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना को संज्ञान में लेते हुये दोषियों की धरपकड़ के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये है। इसके साथ ही उन्होने पीड़तिो को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनो को दो लाख रूपये और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को 50 हजार रूपये मुआवजे की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से एक और मौत, अब तक इस बीमारी से 17 की जा चुकी है जान