145 new corona positive on Thursday in Uttarakhand

Coronavirus in uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 145 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 5445 पहुंच गई है। वहीँ 60 लोगों की अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 62.42 % रह गया है। आज सबसे ज्यादा 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज देहरादून से सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को विभिन्न लैबों से 3618 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 145 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि 3473 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज मिले 145 मरीजों में से सबसे ज्यादा 68 कोरोना पॉजिटिव देहरादून जिले से सामने आये हैं, इसके अलावा हरिद्वार से 32, नैनीताल से 31, उत्तरकाशी से 07, टिहरी से 04, तथा अल्मोड़ा से 03  कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून1289
नैनीताल819
उधमसिंह नगर861
टिहरी492
हरिद्वार1013
पौड़ी190
अल्मोड़ा227
पिथौरागढ़85
चमोली82
उत्तरकाशी149
बागेश्वर95
चंपावत76
रुद्रप्रयाग67
कुल5445