uttarakhand-ayurved-university

New Courses in Uttarakhand Ayurved University : उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय पंद्रह नए डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से इसकी सूचना अधिकारिक वेबसाइट https://www.uau.ac.in/ पर जारी कर दी गई है। नए कोर्स सत्र 2022-23 से संचालित किए जाएंगे। जिनके लिए पंजीकरण प्रक्रिया आगामी एक नवंबर से शुरू होने जा रही है।

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अगले शुरू होने जा रहे नए डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में पंचकर्म, क्षारकर्म, मर्म थैरेपी, योग, आयुर्वेद डाइटेटिक्स एवं न्यूट्रीशन, योग फार बैटर लिविंग, आयुर्वेद फार हेल्दी लिविंग, आयुर्वेदिक लाइफ स्टाइल, इनसाइट आफ आयुर्वेद आदि में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किए गए हैं। इन कोर्स से संबंधित तिथियाँ निम्नलिखित हैं।

  • पंजीकरण व शुल्क भुगतान: एक नवंबर से 30 नवंबर
  • मेरिट लिस्ट जारी: 15 दिसंबर-20 नवंबर
  • परिणाम की घोषणा: 21 दिसंबर-25 नवंबर
  • आवंटन पत्र: 24 दिसंबर-30 नवंबर
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 5 जनवरी-5 जनवरी
  • प्रतीक्षा सूचि जारी: 8 जनवरी- 8 जनवरी
  • प्रतीक्षा सूची के तहत दाखिले की अंतिम तिथि: 15 जनवरी-31 जनवरी

यहाँ देखें डिटेल