Prajapita Brahmakumaris Divine University

श्रीनगर गढ़वाल: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का रविवार 23 अप्रैल को श्रीनगर में भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एमएससी कर चुकी 15 बहनें भगवान शिव से जुड़कर आजीवन ब्रह्मचर्य का संकल्प लेकर समाज सेवा करेंगी। इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एमएससी कर चुकी सभी बहनें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़कर समाज सेवा का व्रत ले चुकी हैं। विश्वविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय वक्ता बीके ऊषा बहन के हाथों कन्याओं का हाथ उनके अभिभावक सौंपेंगे। जिसके बाद वो परमात्मा शिव के लिए समर्पित हो जायेंगी।

कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा किया जाएगा। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गढ़वाल क्षेत्र में पहले राजयोग भवन का उद्घाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा किया जाएगा। गढ़वाल विश्वविद्यालय के निदेशक बीके मेहर चंद ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भव्य समारोह के तहत शहर भर में झांकियां निकाली जाएंगी। वहीं दादी मनोहर इन्द्रा राजयोग भवन का उद्घाटन कर जनता को संबोधित करेंगी। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में माउंटआबू राजस्थान के साथ ही हरियाणा, पंजाब और श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र से कई लोग जुटेंगे। जिसमें गढ़वाल क्षेत्र के सभी विधायकों भी निमंत्रण दिया गया है। बीके मेहर चंद ने श्रीनगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में श्रीनगर में बंधन वैडिंग प्वाइंट में पहुंचने का आह्वान किया है।

विश्वविद्यालय के कार्यकारी सचिव डॉ. मृत्युंजय भी मौजूद रहेंगे। बीके मेहर चंद ने श्रीनगर की जनता से कार्यक्रम में आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से पूरे देश में 45 हजार बहनें समर्पित हैं, साथ ही 140 देशों में विश्वविद्यालय के सेंटर चल रहे हैं। वहीं बीके नीलम बहन ने कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में पहली बार 15 बहनों के ब्रह्माकुमारी समाज सेवा में जुड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी बहनें आध्यात्म के पथ पर चलकर समाज सेवा करेंगी। इस मौके पर बीके प्रीती बहन, ऊषा बहन, अंकित भाई, मनमोहन आदि मौजूद थे।