Corona case in uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 1560 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जोकि पिछले 7 महीने में अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के अनुसार शनिवार को प्रदेश भर में 16,764 टेस्ट किये गए जिनमे से 1560 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना के सबसे अधिक 537 नए मरीज देहरादून जिले में मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में 404, हरिद्वार में 303, पिथौरागढ़ में 82, अल्मोड़ा में 52, चंपावत में 46, उधमसिंह नगर में 37, टिहरी में 28, पौड़ी जिले 24, उत्तरकाशी में 20, बागेश्वर में 13, चमोली में 8 और रुद्रप्रयाग जिले में 6 कोरोना के मरीज मिले हैं।
इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में 3254 हो गई है। शनिवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में रह रहे 270 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 3,49,472 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीँ 3,32,173 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जबकि 7,423 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना महामारी के बीच राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा।