corona-update-uttarakhand

Coronavirus : उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। गुरुवार को उत्तराखंड में 16 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। जिसके बाद अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 146 पहुँच गई है। हालाँकि इनमे से अब तक 54 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार रात जारी हेल्थ बुलेटिन में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि आज दोपहर को जारी हेल्थ बुलेटिन में 02 लोग कोरोना पॉजिटिव आये थे। इस तरह आज जिन 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनमे 04 मरीज बागेश्वर जिले से, 03 मरीज उत्तरकाशी जिले से, 03 नैनीताल, 02 उधमसिंह नगर, 02 हरिद्वार, 01 अल्मोड़ा और 01 देहरादून के रहने वाले हैं। इनमे से ज्यादातर लोग बाहरी राज्यों से यहाँ पहुंचे हैं। गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में दो दिन में कोरोना के 34 नए मरीज मिलने से सरकार से लेकर शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।