Shailesh Matiyani State Educational Award : शिक्षक दिवस के अवसर पर आज उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमित सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 17 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मान राशि बढ़ाने की घोषणा भी की।
देहरादून स्थित राजभवन में मंगलवार को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशभर के प्रारंभिक शिक्षा के 10, माध्यमिक के 6 और प्रशिक्षण संस्थान से एक शिक्षक समेत कुल 17 शिक्षकों को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। वहीं, सीएम धामी ने पुरस्कार की धनराशि बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शैलेश मटियानी पुरस्कार की धनराशि को 10,000 से बढ़ाकर 21,000 किया गया है।
इन्हें मिला शैलेश मटियानी पुरस्कार
प्रारंभिक शिक्षा में पौड़ी जिले से आशा बुडाकोटी, उत्तरकाशी से संजय कुमार कुकसाल, देहरादून से ऊषा गौड़, हरिद्वार से संजय कुमार, टिहरी से उत्तम सिंह राणा, चंपावत से रवीश चंद्र पंचौली, बागेश्वर से सुरेश चंद्र सती, पिथौरागढ़ से गंगा आर्य एवं नैनीताल से डाॅ. आशा बिष्ट को सम्मानित किया गया।
माध्यमिक शिक्षा में उत्तरकाशी से लोकेंद्रपाल सिंह, देहरादून से संजय कुमार, पिथौरागढ़ से दमयंती चंद, बागेश्वर से त्रिभुवन चंद, अल्मोड़ा से डाॅ. प्रभाकर जोशी, ऊधमसिंह नगर से निर्मल कुमार को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण संस्थान से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर के प्रवक्ता डाॅ. शैलेंद्र सिंह धपोला को सम्मानित किया गया।
वर्ष-2022 के लिए ‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’ प्राप्त करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं की सूची
- आशा बुड़ाकोटि, प्र.अ., रा.आ.प्रा.वि. कोटलमण्डा, द्वारीखाल, पौड़ी।
- संजय कुमार कुकसाल, प्र.अ., रा.आ.प्रा.वि. बड़ेथी, चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी।
- ऊषा गौड़, स.अ., रा.पू.मा.वि. डोईवाला, देहरादून ।
- संजय कुमार, प्र.अ., रा.उ.प्रा.वि. रोशनाबाद, हरिद्वार।
- उत्तम सिंह राणा, प्र.अ., रा.प्रा.वि. उलाणा, कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल।
- रवीश चन्द्र पचौली, स.अ., रा.उ.प्रा.वि. बिसारी, चम्पावत।
- सुरेश चन्द्र सती, स.अ., रा.जू.हा. पिंगलों, बागेश्वर ।
- डॉ0 आशा बिष्ट, प्र.अ., रा.प्रा.वि. धुलई, भीमताल, नैनीताल ।
- गंगा आर्या, प्र.अ., रा.प्रा.वि. भट्टीगांव, बेरीनाग, पिथौरागढ़।
- यशोदा काण्डपाल, स.अ., रा.जू.हा. पौड़ा कोठार, ताड़ीखेत, अल्मोड़ा।
- लोकेन्द्रपाल सिंह परमार, प्रवक्ता, रा.आ.कीर्ति इ.का. उत्तरकाशी।
- संजय कुमार मौर्य, प्रवक्ता, रा.इ.का. क्वानू देहरादून।
- दंमयन्ती चन्द, स.अ., अ.उ.एस.एस.एस.डी.डी.जे.रा.इ.का. बड़ाबे, पिथौरागढ़ ।
- डॉ0 प्रभाकर जोशी, प्रवक्ता, रा.इ.का. स्यालीधार, अल्मोड़ा।
- त्रिभुवन चन्द्र लोबियाल, प्रवक्ता, जे.एस. माजिला स्मारक रा.इ.का. काण्डा, बागेश्वर।
- निर्मल कुमार न्योलिया, प्रवक्ता, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा, उधमसिंह नगर
- डॉ0 शैलेन्द्र सिंह धपोला, प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बागेश्वर ।