नई दिल्ली: अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में रविवार रात करीब 12 बजे से सेना ओर आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ 18 घंटे बाद खत्म हो गई है। इस मुठभेड़ में हमारे जांबाज सैनिकों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो टॉप कमांडर सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। हालाँकि इस मुठभेड़ में हमने सेना के एक मेजर सहित 4 जांबाज सैनिकों को खो दिया है जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीआईजी अमित कुमार, सेना के ब्रिगेडियर और लेफ्टिनेंट कर्नल समेत कई सैन्यकर्मी घायल हुए हैं। परन्तु सबसे बड़ी बात ये है कि 4 दिन पहले पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले का मास्टरमाइंड गाजी रशीद उर्फ कामरानके भी मारा गया है। उसके अलावा भी दो अन्य खूंखार आतंकवादी मरे गए हैं। गाजी उर्फ कामरान जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर और आईईडी विस्फोटक का एक्सपर्ट था।
पौड़ी गढ़वाल के 26 साल के शहीद मेजर विभूति ढौडियाल तीन बहनों के इकलौते भाई थे
देहरादून: आज सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियो के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए 26 साल के युवा मेजर विभूति ढ़ौडियाल मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे. वर्तमान में मेजर विभूति ढ़ौडियाल का परिवार नेशविला रोड, देहरादून में रहता है। वे 55 राष्ट्रीय राइफल्स में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। मेजर विभूति ढ़ौडियाल की शहादत की खबर उस समय आई जब पूरा देहरादून शहर शनिवार को राजौरी में आईईडी ब्लास्ट के दौरान शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट की अनितं यात्रा के लिए सड़कों पर उन्दा था। मेजर विभूति की शहादत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मेजर विभूति की पिछले साल ही शादी हुई थी। वो तीन बहनों के एकलौते भाई थे। मेजर विभूति के शहीद होने की खबर उनके परिजनों को देने की हिम्मत सेना के अफसरों में भी नहीं थी। सेना के अफसरों ने भारी मन से उनकी पत्नी को मेजर विभूति की शहादत की खबर दी। इस मुठभेड़ में मेजर विभूति समेत सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीआईजी अमित कुमार, सेना के ब्रिगेडियर और लेफ्टिनेंट कर्नल समेत कई सैन्यकर्मी घायल हुए हैं।
दुःख की इस घड़ी में हम सब शहीद विभूति ढ़ौडियाल के परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियो से मुठभेड़ में शहीद हुए देहरादून निवासी मेजर विभूति ढ़ौडियाल की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब शहीद विभूति ढ़ौडियाल के परिवार के साथ है।
पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड गाजी रशीद के मारा गया
पुलवामा के पिंगलिना इलाके में आज हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए हैं। खबरों के मुताबिक इस मुठभेड़ में 4 दिन पहले पुलवामा में CRPF काफिले पर आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड गाजी रशीद के भी मारा गया है। पुलवामा हमले के चार दिन बाद ही सुरक्षाबलों ने गाजी को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में एक अन्य आतंकवादी भी ढेर किया गया है। अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार तीसरा आतंकी भी ढेर हो गया है।
यह भी पढ़ें:
शहीद की अंतिम यात्रा: ….जब तक सूरज चाँद रहेगा मेजर तेरा नाम रहेगा. नारों से गूंज उठा देहरादून