landlords tenants verification

पौड़ी : पौड़ी जनपद में मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन न कराना महंगा पड़ रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देश पर इन दिनों बाहरी राज्यों से जनपद पौड़ी में आने वाले, निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों का जनहित में सत्यापन किया जा रहा है। जिसके लिए विभाग की ओर से गठित पुलिस टीम की ओर से डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

अब पुलिस विभाग ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसीक्रम में जनपद पुलिस द्वारा बीते रविवार को अपने अपने थाना क्षेत्रों में 136 किरायेदार, 67 मजदूर, 81 रेड़ी व ठेली वालों का सत्यापन किया गया।

इस दौरान पुलिस द्वारा इस दौरान सत्यापन न करने वाले 13 मकान मालिकों के एक लाख 30 हजार का चालान करते हुए कोर्ट को भेजे गए। जिनमे श्रीनगर क्षेत्र में 3, कोटद्वार में 5, लक्ष्मणझूला में 3, पौड़ी में 1, थलीसैंण में 1 मकान मालिक शामिल है।

एसएसपी ने बताया कि अभी तक इस अभियान के तहत सत्यापन नहीं करवाए जाने पर 188 मकान मालिकों का चालान करते हुए 18 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी मकान मालिकों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने किराएदारों का सत्यापन जरूर कराए।