COVID-19-case-in-pauri

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को जहाँ 81 कोरोना के मामले सामने आये थे, वहीँ आज गुरुवार को एक बार फिर 80 नये कोरोना पॉजिटिव सामने आये हैं। जिसके बाद राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 2102 हो गई है। हालांकि कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 1386 (करीब 66 प्रतिशत) लोग स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि विभिन्न अस्पतालों में 716 एक्टिव मरीज चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती हैं। वहीँ अब तक कोरोना से 26 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को दोपहर में 57 कोरोना के मामले सामने आये, वहीँ रात 9 बजे आई रिपोर्ट में 23 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आज राज्य में मिले कुल 80 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से सबसे ज्यादा 28 मामले देहरादून से सामने आये हैं। इसके अलावा पौड़ी में 19, अल्मोड़ा में 13,  नैनीताल में 06, हरिद्वार में 05, रुद्रप्रयाग में 04, चमोली में 03 तथा टिहरी और उत्तरकाशी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून562
नैनीताल353
टिहरी318
हरिद्वार246
उधमसिंह नगर125
पौड़ी91
अल्मोड़ा112
पिथौरागढ़60
चमोली47
उत्तरकाशी41
बागेश्वर47
चंपावत48
रुद्रप्रयाग52
कुल2102

COVID-19-case-in-uttarakhand