UKSSSC Paper Leak : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में STF ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह अब तक की 19 वीं गिरफ्तारी है। गिरफ्तार युवक अंकित रमोला मूल रूप से जिला उत्तरकाशी के तहसील बड़कोट के सुनहरा गांव का रहने वाला है। अंकित रमोला हाकम सिंह का करीबी बताया जा रहा है, जो कि अभ्यर्थियों को लाने और ले जाने का काम करता था। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी इस परीक्षा में सम्मिलित हुई थी, लेकिन पास नहीं हुई है।
इससे पहले इस प्रकरण का मास्टर माइंड माने जाने वाले भाजपा नेता व उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को STF गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने आरोपी नेता हाकम सिंह को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है।
कुल मिलाकर UKSSSC Paper Leak मामले में पुलिस अभी तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी भी STF की कार्रवाई जारी है। अभी इस गोरखधंधे में आगे कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व गिरफ्तार आरोपी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के कहने पर कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर दूसरे आरोपी टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की पुष्टि हुई है। इन्हीं में से एक अभ्यर्थी को चिह्नित किया गया। पूछताछ के आधार पर अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ टीम रवाना हुई। जिसे उत्तरकाशी नौगांव से पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय लाया गया था। जहां पूछताछ करने के बाद साक्ष्य की पुष्टि होने पर 32 वर्षीय अंकित रमोला को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें:
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा में हुई चूक पर 3 कमांडो बर्खास्त