Coronavirus (covid-19) : मंलवार की तरह आज बुधवार को भी उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा दहाई के अंक तक पहुँच चुका है। मंगलवार को जहाँ राज्य में रिकॉर्ड 14 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, वहीँ आज बुधवार को अब तक 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोपहर 2 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के कुल 9 नए कोरोना पॉजिटिव लोग मिले थे। जिनमे अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले से एक-एक, नैनीताल से दो तथा ऊधमसिंह नगर जनपद से 4 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए थे। वहीँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात 8 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 2 अन्य लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। अभी अभी प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उत्तरकाशी जिले का एक 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि दूसरा कोरोना संक्रमित 25 वर्षीय युवक टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है। दोनों ही युवक मुम्बई (महाराष्ट्र) से यहाँ लौटे थे। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 122 पहुंच गया है। वहीं, इनमें से अब तक 53 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बाहरी राज्यों से लगातार प्रवासियों के पहाड़ पहुँचने के बाद अब राज्य के 7 पहाड़ी जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी-गढ़वाल, चमोली, टिहरी औऱ उत्तरकाशी में भी कोरोना के मामले आने लगे हैं। पिछले 12 दिन में यहां पर कोरोना के 59 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 57 मरीज ऐसे हैं जो कि दूसरे राज्यों/शहरों से वापस लौटे हुए हैं। कोरोना संक्रमण के लिहाज से राज्य में आने वाले दिनों में स्थिति और भी विकराल हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में आज फिर मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 120 पहुँचा संक्रमितों का आंकड़ा