corona patients absconded from covid centre

corona patients absconded from hospital : उत्तराखंड में एक ओर जहाँ कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीँ अस्पताल में बने कोविड सेंटर से बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के नरेंद्र नगर स्थित राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय में बनाये गये कोविड केयर सेंटर से शनिवार शाम को 20 कोरोना संक्रमित फरार हो गए है। बताया गया कि सभी संक्रमित देश के अलग अलग हिस्सों से हैं। मरीजों के गायब होने का पता अस्पताल प्रशासन को रात में उस वक्त चला जब वहां भोजन परोसने कर्मचारी पहुंचे। अधिक भोजन वापस बचने पर वार्ड में भर्ती संक्रमितों की गिनती की गई, तो 20 लोग वहां से नदारद मिले। बताया गया है कि कोविड केयर सेंटर में बीते दिन 38 लोग भर्ती थे।

संक्रमित मरीजों के फरार होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर देर रात एसडीएम युक्ता मिश्रा और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। आसपास के क्षेत्रों में फरार चल रहे संक्रमितों की तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया। जो लोग फरार हुए उनमें दो उत्तराखंड, चार उत्तर प्रदेश, सात राजस्थान, तीन हरियाणा और चार लोग उड़ीसा के रहने वाले हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर फरार चल रहे मरीजों के खिलाफ आपदा प्रबंधन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड : नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, आज फिर मिले 2630 नए कोरोना संक्रमित, 12 लोगों की मौत, देखें जिलेवार मरीजों के आंकड़े