bharat-scout-guide

कल्जीखाल :  पौड़ी जनपद के कल्जीखाल विकासखण्ड के 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राए भारत स्काउट गाइड की परीक्षा से वंचित रह गए हैं। अब इन छात्र-छात्राओं के पास स्काउट गाइड की परीक्षा में शामिल होने का कोई विकल्प नहीं है। खण्ड शिक्षा अधिकारी इदरीस अहमद ने शिक्षकों की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कारण बताओ जारी करने की बात कही है।

शुक्रवार को कल्जीखाल विकासखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग में दो दिवसीय भारत स्काउट एंड गाइड का द्वित्तीय सोपान जांच परी़क्षा शिविर शुरू हो गया है। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्रो की रंगारंग प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान स्काउट गाइड के जिला सचिव केशर सिंह असवाल ने प्रतिभागियों छात्र-छात्रो को ध्वज, शिष्टाचार के अलावा स्काउट गाइड के विभिन विधाओ की सीख दी। विद्यालय परिसर में आयोजित कर्याक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी, इंदरीस अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर खण्डशिक्षा अधिकारी ने बताया की ब्लॉक स्तरीय स्काउट गाइड द्विर्तीय सोपान जांच परी़क्षा में ब्लॉक के 27 विद्यालयों को प्रतिभाग करना था लेकिन इस आयोजन में मात्र 7 विद्यालय ही प्रतिभाग कर सके। उन्होंने इस लापरवाही पर खेद प्रगट किया और कहा कि अनुपस्थित रहे विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस भेजकर जबाब मांगा जाएगा। उन्होनें इस बेहतरीन आयोजन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियो एवं मेजबान विद्यालय का आभार प्रगट किया।

स्काउड शिक्षकों द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन  के अंतर्गत राहत एवं बचाव कार्य, टैन्ट निर्माण, पुलों का निर्माण, मार्च रुट  आदि की सीख दी गई। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं विद्यालय संस्थापक सुरेन्द सिंह नेगीं, पीटीए एवं एसएमसी के अध्यक्ष जसबीर रावत, राउमा डांगी के पीटीए अध्यक्ष सेवानिर्वित कैप्टन एनएस नेगीं, समाजसेवी अशोक रावत, पूर्व प्रधान प्रेम सिंह नेगी, पूर्व प्रधान पंचाली गिरीश चन्द्र, श्रीमती राधा देवी, प्रधानाचार्य राइका पुरियाडांग विजेन्द्र सिंह रावत, प्रधानाचार्य राउमा डांगी यसवंत बिष्ट, प्रधानाचार्य राउमा कन्या विद्यालय घण्डियाल, श्रीमती अनिता रावत, प्रधानचार्य राइका दिउसी, दीनदयाल सिंह, प्रधानाचार्य राइका बड़खोलू, डॉ. सुधीर कंडवाल,  प्रधानाचार्य राइका (कारगिल शहीद) धर्म सिंह कल्जीखाल, रमेश चन्द्र शर्मा, समाजसेवी राकेश रावत, समाजसेवी जसवन्त रावत आदि मौजूद रहे। कर्याक्रम का संचालन रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी बालम सिंह राणा एवं मुख्य संयोजक राकेश भारती ने सयुक्त रूप में किया।

जगमोहन डांगी